Balrampur Crime: दलितों की पिटाई के आरोप में BJP MLA के भतीजे समेत 12 के खिलाफ FIR दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बलरामपुर में तुलसीपुर से बीजेपी के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के भतीजे समेत 12 अन्य लोगों के खिलाफ दलितों की पिटाई करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तुलसीपुर पुलिस ने विधायक के भतीजे सोनू शुक्ला और अन्य के खिलाफ रविवार को दलितों की पिटाई करने, लूटपाट और अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार के मुताबिक, करीब एक महीने पुरानी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें सोनू शुक्ला अन्य लोगों के साथ तहसील गेट के पास कुछ लोगों को डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में सेखुईकलां निवासी राकेश की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

बीजेपी विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि कुछ लोग हमारी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. घटना वाली रात कुछ लोग शराब के नशे में मेरे भतीजे सोनू शुक्ला की दुकान में घुस आए और वहां मौजूद कर्मचारी से मारपीट करने लगे.

उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर सोनू शुक्ला मौके पर पहुंचा और कर्मचारी को हमलावरों से बचाया. इसी बीच डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना भी दी. मामले में झूठे आरोप लगाकर मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

 

Also Read: Agra Crime: महिला से गैंगरेप, गर्भ ठहरने पर निकलवाई बच्चेदानी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.