पूर्व वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया BJP में हुए शामिल, अनुराग ठाकुर ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे बीजेपी कुनबा बढ़ाती जा रही है, जहां कांग्रेस समेत कई पार्टियों के छोटे बड़े नेताओं ने चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया है। वहीं इस बीच पूर्व वायुसेना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भदौरिया और वाईएसआर के वरिष्ठ नेता वी प्रसाद राव भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं, बीजेपी के महामंत्री विनोद तावडे और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राकेश कुमार और वी प्रसाद राव को दिल्ली में पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान मंत्री अनुराग ठाकुर और महामंत्री विनोद तावडे ने दोनों नेताओं का स्वागत किया, जहां अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल में आने पर आर के भदौरिया और वी प्रसाद राव का स्वागत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व एयर चीफ मार्शल आर के भदौरिया की आत्मनिर्भर भारत के अभियान में काफी सक्रियता रही है और अब उनका योगदान पॉलिटिकल सिस्टम में होने जा रहा है।

वहीं वी प्रसाद राव राव को लेकर उन्होंने कहा कि प्रसाद राव मोदीजी के विकसित भारत के संकल्प के सपने को साकार करने के लिए बीजेपी में आए हैं, जहां अनुराग ठाकुर ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश मोदीजी के नेतृत्व में सुरक्षित है, यही वजह है कि आर के भदौरिया सर जैसे लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व वायुसेना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि यह विकसित भारत का संकल्प विश्व स्तर पर भारत को अलग पहचान देगा, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को सशक्त और आधुनिकीकरण का जो काम हुआ है उससे बहुत आत्मनिर्भरता आएगी, राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि उन्होंने 40 साल तक साल भारतीय वायु सेना में काम किया है।

Also Read : UP Politics : अपना दल कमेरावादी ने कैंसिल की उम्मीदवारों की लिस्ट, इन जगहों से उतारे थे उम्मीदवार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.