‘हमने उनकी दो जीतीं…’ घोसी सीट को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मऊ में हुए घोसी उपचुनाव के परिणामों में समाजवादी पार्टी की जबरदस्त जीत हुई है. इसको लेकर यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने उपचुनाव में भाजपा की हार की वजह बताई है. इसके साथ ही, उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज भी कसा है. दरअसल, बीते शनिवार को आगरा नगर निगम के पार्षदों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ.

इस कार्यक्रम में लखनऊ के मेयर और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने नगर निगम के पार्षदों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए. उन्होंने पार्षदों को जीत का मंत्र दिया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हाल में ही आए घोसी उपचुनाव परिणाम को लेकर भी चर्चा की.

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने घोसी सीट पर भाजपा के हारने की वजह बताते हुआ कहा कि यह सीट सपा की थी, चली गई. लेकिन, भाजपा ने सपा की रामपुर और आजमगढ़ जैसी सीटों को छीना है.’ लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर कमल खिलेगा.

उन्होंने अखिलेश यादव के बयानों पर कहा कि अखिलेश यादव अपनी समीक्षा करें. एक सीट से जीत पर खुश होने की जरूरत नहीं है. पीएम मोदी और सीएम योगी के काम से वर्ष 2024 में वह खाता भी न खोल पाएंगे.

 

Also Read: झुग्गियां ढकने और जानवरों को पकड़ने पर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, बोले- भारत की सच्चाई छिपाने की जरूरत नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.