गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, हत्या की जताई आशंका

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ हाईकोर्ट में हुई गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या के बाद उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंची। जीवा की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने को लेकर आज याचिका दायर की है। वहीं पायल महेश्वरी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट आज ही इस मामले पर सुनवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने पायल महेश्वरी से अपनी याचिका की कॉपी उत्तर प्रदेश सरकार के वकील को देने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में गैंगेस्टर जीवा की पत्नी ने कहा है, ‘उसके पति की तरह उसकी भी हत्या कराई जा सकती है इसलिए मुझे गिरफ्तार ना किया जाए।’

इसके अलावा पायल महेश्वरी ने अपने पति संजीव जीवा के अंतिम संस्कार के लिए भी सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी है। आपको बता दें कि गैंगस्टर नेता मुख्तार अंसारी के कथित सहयोगी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की बुधवार को लखनऊ अदालत परिसर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इस हमले में दो अन्य लोग घायल हुए थे। पुलिस ने बताया कि कथित हमलावर को घटनास्थल पर पकड़ लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर ने अधिवक्ता की पोषाक पहन रखी थी और उसने छह गोलियां चलाईं। जीवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का निवासी था। वह भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विधायक कृष्णानंद राय और उत्तर प्रदेश में भाजपा के मंत्री ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या का आरोपी था। उस पर हत्या, धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के दो दर्जन मामले दर्ज थे।

Also Read : अमरावती बिल्डर और तलवार ब्रदर्स के ऑफिस में पड़ी IT की रेड, बड़ी टैक्स चोरी की आशंका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.