इन चार घरेलू उपायों से पाएं मच्छरों से छुटकारा, शरीर पर नहीं निकलेंगे दाने

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। गर्मियों के मौसम में मच्छरों की तादात भी तेजी से बढ़ती है। मच्छरों से डेंगू और चिकनगुनिया समेत कई गंभीर समस्याएं हो जाती है। बच्चों से लेकर बड़ों तक मच्छरों के काटने के बाद स्किन पर दाने होने लगते हैं। यदि आप भी मच्छरों के काटने के बाद होने वाले स्किन के दानों से परेशान हैं, तो हम आपको उनके कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने वाले हैं। ये उपाय मच्छरों के काटने से दाने होने से रोकेंगे और साथ ही इन तरीकों को अपनाने से मच्छरों से छुटकारा पाने में भी मदद मिलेगी।

तुलसी के पत्ते की पेस्ट

स्किन के लिए तुलसी के पत्तों को काफी फायदेमंद माना जाता है। स्किन में एलर्जी से लेकर इन्फेक्शन कई समस्याओं को दूर करने के लिए भी तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है। यदि मच्छरों के काटने के कारण स्किन पर दाने होने लगे हैं, तो तुलसी के कुछ ताजे पत्तों को अच्छे से पीसकर अपनी स्किन के लगे दानों पर लगाएं। तुलसी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन में मौजूद जलन व लालिमा जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है।

पेपरमिंट तेल और नारियल तेल

कुछ लोगों को स्किन ज्यादा सेंसिटिव होती है और कई बार जब मच्छर काटते हैं, तो उस जगह पर सूजन आ जाती है और तेजी खुजली होती है। बार-बार खुजली के कारण त्वचा की लालिमा भी बढ़ जाती है। ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। पेपरमिंट ऑयल और नारियल तेल को बराबर मात्रा में मिलाएं और इसका इस्तेमाल सूजन व लालिमा को दूर करने के लिए करें।

लहसुन की पेस्ट

लहसुन सिर्फ आपके पेट के लिए नहीं बल्कि आपकी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद माना गया है। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जिसकी मदद से मच्छरों के कारण हुई त्वचा की सूजन को कम किया जा सकता है।

Also Read :- प्रेग्नेंसी में बेहद फायदेमंद होते हैं ये जूस, मां और बच्चा दोनों रहते हैं स्वस्थ्य

Get real time updates directly on you device, subscribe now.