EMI पर प्लॉट का झांसा दे जीआईडी हाउसिंग ने ऐंठे 12 लाख, अलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज

पीड़िता ने गंगोत्री आवास योजना में बुक कराया था प्लॉट, रजिस्ट्री में टालमटोल देख वापस मांगी रकम, थमाया चेक हुआ बाउंस

Sandesh Wahak Digital Desk : रियल एस्टेट कम्पनी जीआईडी हाउसिंग ने ईएमआई पर प्लॉट दिलाने का झांसा देकर महिला से 12.12 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपी ने गंगोत्री आवास योजना में प्लॉट बुक कर किश्तों में रुपए लिए। रजिस्ट्री में टालमटोल देख पीड़िता ने रुपए वापस मांगे तो चेक दिया, जो बाउंस हो गया। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर के निर्देश पर अलीगंज पुलिस ने फर्म मालिक व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

विनयखंड-1 में निवासी गुलनाज खान परिवार के साथ रहती हैं। वह एक प्लॉट खरीदने की इच्छुक थी। उन्होंने बताया कि जुलाई 2021 में जीआईडी हाउसिंग की गंगोत्री आवास योजना में 720 वर्ग फीट का प्लाट बुक किया था। बुकिंग के दौरान 2.12 लाख का पेमेंट चेक से किया था। जिसके बाद करीब दस लाख रुपए नकद भी दिए। हाउसिंग कम्पनी ने 6.33 लाख की रसीद भी दी थी। शेष रसीद रजिस्ट्री के दौरान देने की बात कही थी।

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अलीगंज थाने में मुकदमा

पीड़ित गुलनाज ने बताया कि एग्रीमेंट के तहत एक साल के अंदर प्लॉट मिलना था। इसके बाद भी उन्हें प्लाट नहीं मिला। पूछताछ करने पर आरोपी टाल मटोल करते रहे। गुलनाज ने एग्रीमेंट निरस्त कर जमा 12.12 लाख रुपए ब्याज संग देने की बात कही। लगातार टालमटोल देख पीड़िता ने दबाव बनाया तो कम्पनी मालिक शिवेंद्र सिंह ने एक चेक दी। पीड़िता ने चेक खाते में लगाया तो वह बाउंस हो गया।

12.12 लाख की ठगी का एहसास होने पर गुलनाज ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर शिकायत की। शुरुआती जांच में आरोप सही मिलने पर अलीगंज पुलिस ने शिवेंद्र सिंह और अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.