दुबई में युवती से दुष्कर्म, आरोपी युवक बरेली से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Sandesh Wahak Digital Desk : दुबई में दूसरे समुदाय की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में यहां के एक स्थानीय युवक को केरल राज्य की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

केरल पुलिस ने बरेली जिले के थाना इज्जत नगर पुलिस की मदद से रविवार को आरोपी नदीम खान (29) को गिरफ्तार कर लिया और देर रात उसे अपने साथ ले गई। आरोपी इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर जीवन सहाय का निवासी है।

बरेली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशीष प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि केरल के इरिक्कुर थाने में वहां की एक स्‍थानीय युवती ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि दुबई में वह कंडक्टर की नौकरी करती थी और नदीम खान वहां ड्राइवर था। युवती ने आरोप लगाया कि इसी दौरान आरोपी नदीम खान से उसकी जान पहचान हुई और धीरे-धीरे आरोपी ने उससे नजदीकियां बढ़ाई तथा उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया, फिर शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया।

फोन पर आरोपी युवक बनाता था बहाने

शिकायत के हवाले से सीओ ने बताया कि शादी की बात करने पर आरोपी टालमटोल करने लगा और काफी समय बीतने के बाद भी उसने पीड़िता से शादी नहीं की और अचानक से दुबई छोड़कर चला गया। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने जब आरोपी से फोन पर संपर्क किया तो वह बहाने बनाता रहा। इसी के बाद युवती केरल लौटी और आरोपी के विरूद्ध वहां प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद केरल पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और रविवार को केरल पुलिस की ओर से दारोगा सत्यनाथ केवी समेत तीन पुलिसकर्मी इज्जतनगर थाने पहुंचे।

सीओ ने बताया कि केरल पुलिस की टीम ने पूरा घटनाक्रम इज्जतनगर पुलिस को बताया। इज्जतनगर पुलिस की मदद से टीम ने आरोपी के घर दबिश दी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Also Read :- लखीमपुर खीरी हिंसा पर बोला सुप्रीम कोर्ट, निचली अदालत में हर दिन सुनवाई संभव नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.