Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों ने पकड़ी तेजी, चांदी में भी बढ़त

Gold-Silver Price Today: आज के दिन सोने की कीमतों ने तेजी पकड़ ली है और यह 58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया। वहीं गोल्ड ने लगातार चौथे सत्र में तेजी हासिल की है, इसके साथ ही चांदी के भाव में भी उछाल दर्ज किया गया है।

दूसरी ओर विशेषज्ञों ने गोल्ड प्राइस (Gold Price) बढ़ने का अनुमान लगाया है, वहीं सोना वायदा गुरुवार को 134 रुपये या 0.23% की बढ़त के साथ 58,074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसी बीच दिसंबर चांदी वायदा 410 रुपये या 0.59% की बढ़त के साथ 69,836 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, वहीं सराफा में लगातार चौथे सत्र में बढ़त जारी है।

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती सफेद धातु यानी चांदी 22 डॉलर प्रति औंस के स्तर से ऊपर दर्ज की गई है, वहीं दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य शहरों जैसे प्रमुख फिजिकल सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत (Gold Price) 57591.00 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके साथ ही 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 69316 रुपये है।

Also Read: Mukesh Ambani बने देश के सबसे अमीर शख्स, देखें टॉप 10 लोगो की लिस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.