Google Layoffs : कंपनी में लगातार छंटनी जारी, अब इस सेक्शन के कर्मचारियों की गयी नौकरी

Google Layoffs : गूगल ने पिछले कुछ हफ्तों में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की है, वहीं सुंदर पिचाई की अगुवाई वाली कंपनी ने अब ‘सस्ते’ श्रम को प्राथमिकता देते हुए अपनी पूरी पायथन टीम को निकाल दिया है।

जानकारी के अनुसार गूगल ने कंपनी की श्रम लागत कम करने के लिए अमेरिका के बाहर के कर्मचारियों को बहाल करने का फैसला किया है। इसके पहले गूगल ने अपने रियल एस्टेट और वित्त विभागों में नौकरियों में कटौती की है।

जिससे गूगल की ट्रेजरी, बिजनेस सर्विसेज और रेवेन्यू कैश ऑपरेशंस जैसी टीमें प्रभावित हुई। गूगल के वित्त प्रमुख रूथ पोराट ने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर कहा था कि कि पुनर्गठन का फैसला बैंगलोर, मैक्सिको सिटी और डबलिन में कंपनी के विस्तार को बढ़ावा देने के लिए है।

इसके साथ ही गूगल ने जनवरी में भी कई टीमों में सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की थी, जिसमें इंजीनियरिंग, हार्डवेयर और सहायक टीमें शामिल थीं।

Also Read : Onion Export : छह देशों को निर्यात होगा प्याज, सरकार ने दी मंजूरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.