Grammys 2024 : शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के बैंड ने जीता पुरस्कार, यह एल्बम बना बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम

Grammys Award 2024 : भारतीय गायक शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड मिला है, जहां जाकिर ने 3 कैटेगरी में यह अवॉर्ड अपने नाम किया वहीं शंकर महादेवन को अपने बैंड ‘शक्ति’ के एल्बम ‘दिस मोमेंट’ के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम की कैटेगरी में ग्रैमी मिला। वहीं इस एल्बम में कुल 8 गाने हैं, इस बैंड में शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन जैसे कलाकार साथ काम करते हैं।

इस बैंड के अलावा बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने भी दो ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए हैं, वहीं इस तरह कुल मिलाकर 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में 5 भारतीय कलाकारों को ग्रैमी मिला है। 66वें ग्रैमी अवॉर्ड में जाकिर ने 3 ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए, वहीं उन्होंने ‘पश्तो’ के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफाॅर्मेंस कैटेगरी में बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ ग्रैमी शेयर किया।

इसके अलावा उनके बैंड ‘शक्ति’ के एल्बम ‘दिस मोमेंट’ ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम की कैटेगरी में ग्रैमी जीता, वहीं उस्ताद जाकिर हुसैन ने ‘एज वी स्पीक’ के लिए कंटेम्परेरी इंस्ट्रूमेंट एल्बम कैटेगरी में भी एक ग्रैमी अपने नाम किया। इसके पहले जाकिर ने 1991 में एल्बम ‘प्लेनेट ड्रम्स’ के लिए टी.एच. ‘विक्कू’ विनायकराम के साथ ग्रैमी जीता था, जहां 2008 में भी उन्हें ‘ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट’ के लिए ग्रैमी मिल चुका है।

इसके पहले ग्रैमी अवार्ड्स 2022 में भी भारत को दो जीत मिली थीं, तब पी.ए. दीपक, रिक्की केज और स्टीवर्ट कोपलैंड के ‘डिवाइन टाइड्स’ को ‘बेस्ट न्यू एज एल्बम’ कैटेगरी में जीत मिली थी।

Also Read : छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल करेंगे शाहिद कपूर, बड़े बजट में बनेगी हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म

Get real time updates directly on you device, subscribe now.