Ground Breaking Ceremony UP: फरवरी में हो सकता है आयोजन, इन्हें मिलेगा न्योता

Ground Breaking Ceremony UP: योगी आदित्यनाथ  (Yogi Adityanath) की सरकार लगातार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को उत्तम प्रदेश बनाने में जुटी हुई है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बाद अब योगी सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) कराने जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir) में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, फरवरी माह में यह आयोजन होगा।

इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल हो सकते हैं। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में दस लाख करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के अलावा देश-दुनिया के दिग्गज उद्योगपतियों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आमंत्रित किया जाएगा। इसके आयोजन की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.