बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ ‘गुरुजी’ ने खोला मोर्चा, लगाए भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk : नगर पालिका परिषद नवाबगंज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव के विरुद्ध जिले के जाने-माने साहित्यकार अजय सिंह ‘गुरुजी’ ने एक और मोर्चा खोल दिया है।

उन्होंने बाराबंकी नगर पालिका की जनता से अपील की है कि, शशि श्रीवास्तव को आगामी नगर पालिका चुनावों में वोट न दें। स्थानीय ठाकुरद्वारा में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होनें शशि श्रीवास्तव को भद्र महिला बताते हुए उनके पति रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के कई मामलों का खुलासा किया।

उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में लिखित रूप से प्रेस नोट भी जारी किया। गुरुजी ने कहा कि, हमारी सांस्कृतिक विरासत और धरोहर की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जो इनकी उपेक्षा करता है, ऐसे व्यक्ति का विरोध करना भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि, नगर पालिका परिषद नवाबगंज की निवर्तमान अध्यक्ष स्वयं में भद्र महिला हैं। सिंह ने जोर देकर कहा कि, पिछले पांच वर्ष अध्यक्षी शशि श्रीवास्तव ने नहीं, बल्कि उनके पति रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने की है।

उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के अभिलेखों में हिस्ट्रीशीटर अपराधी के रूप में क्रमांक 24 पर दर्ज अपराधी रंजीत बहादुर श्रीवास्तव की पत्नी शशि श्रीवास्तव हमारी वोट की हकदार नहीं हैं। सूबा राजधानी लखनऊ में दो दर्जन संगीन मुकदमे और बाराबंकी में 21 आपराधिक मुकदमों में नामजद अपराधी हमारे वोट के हकदार नहीं। सिंह ने कहा कि, रंजीत बहादुर ने अपने कार्यकाल में दो पार्कों का अस्तित्व मिटाया। दोनों की रक्षा उच्च न्यायालय ने की। सार्वजनिक सरकारी सम्पत्तियों का सौदागर हमारे वोट का कतई हकदार नहीं।

लगाई आरोपों की झड़ी

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, एक समाचार पत्र के आजीवन संपादक रहे शिव सिंह सरोज सभागार के टुकड़े कर उसके मूल स्वरूप को नष्ट करने वाले, लेडी डॉक्टर बंगला, सीएमएस बंगला की अरबों रुपए की कीमती भूमि लखनऊ के भूमाफिया से सांठगांठ कर बेचने वाले, जनेस्मा डिग्री कॉलेज की कॉल्विन लाइब्रेरी की भूमि जबरन हथियाने वाले हमारे वोट के हकदार नहीं हैं।

Also Read :- जालौन: डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, कंडक्टर की मौत, 35 लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.