Hair Care Tips : रूखे-बेजान बालों में लगाएं ये बेहतरीन मास्क, झट से होंगे सॉफ्ट और हो जाएंगे फ्रिजी हेयर

Hair Care Tips : अक्सर गर्मियों के मौसम में बाल काफी रूखे हो जाते हैं। ज्यादा धूप की किरणें पड़ने से बाल बहुत ही रफ़ हो जाते हैं। बालों को सिल्की और मुलायम करने के लिए हम केमिकल बेस्ड शैंपू यूज़ करते हैं फिर भी हमें मनचाहा बाल नहीं मिल पाता है।

ऐसे में हम यहां आपको एक ऐसा बेहतरीन हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बाल फिर से सिल्की, मुलायम और लम्बे हो सकते हैं।

ऐसे बनाये बालों के लिए हेयर मास्क | Hair Care Tips 

सबसे पहले इस मास्क को बनाने के लिए आपको दो केले के छिलके और 3 कप पानी चाहिए। हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आप पानी को गैस पर चढ़ा दीजिए, जब पानी गर्म होकर आधा हो जाए तो उसे गुनगुना होने के लिए छोड़ दीजिए। इसके बाद उस गुनगुने पानी में केले के छिलकों को छोटा-छोटा काटकर पूरे रात भर भिगोकर रख दीजिए। फिर सुबह में आप केले के छिलकों के पानी को एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लीजिए।

आप इसे शैंपू करने से पहले बालों में स्प्रे कर लीजिए। उसके करीब 30 मिनट बाद शैंपू करिए। इस तरह से आपके बालों की अच्छे से कंडीशनिंग होगी जिससे आपके बालों को प्रॉपर मॉइस्चर मिलेगा। इसी के साथ एक और बेहतरीन तरीका हैं आपके बालों को सिल्की रखने के लिए।

आसानी से बनाये पील हेयर मास्क

इसको तैयार करने के लिए सबसे पहले आप 2 केले का छिलका, एक चम्मच आंवला पाउडर, एक बड़ा चम्मच शिकाकाई, एक चम्मच रीठा, एक चम्मच हिना मेहंदी और दो कप पानी ले लीजिए। सबसे पहले आप पानी को उबाल लीजिए। फिर इसमें सभी इंग्रीडिएंट को अच्छे से मिला लीजिये।

अब इसको पूरे 1 दिन के लिए रख दीजिए। इसके बाद आप इसे बाल में अच्छे से लगाएं और करीब 1 घंटे तक लगाकर रखिए, फिर शैंपू से बाल धो लीजिए। ऐसा करके आप अपके बालों में चमक तो आएगी ही साथ में बालों की ग्रोथ भी होगी। बता दे, यह नुस्खा सफेद बालों के लिए भी बहुत लाभदायी है।

Also Read : आखिर गर्मियों के मौसम में क्यों होती है चक्कर-बेहोशी की दिक्कत? कैसे करें इन समस्याओं से बचाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.