Haldwani violence : हल्दवानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार

Haldwani violence: उत्तराखंड के हल्दवानी हिंसा (Haldwani violence) का मास्टमाइंड अब्दुल मलिक को आज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी थी। अब्दुल मलिक के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था।

गिरफ्तार अब्दुल मलिक पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कराने का आरोप है। जिसे हटाने के दौरान 8 फरवरी को शहर में हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में कई लोगों को मौत हो गई थी। जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। घायलों में पुलिसकर्मी और मीडिया के लोग भी थे। इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक ही था।

दरअसल पुलिस से बचकर भाग रहे आरोपी अब्दुल मलिक ने गिरफ्तारी के डर से वलीकों के जरिए हल्द्वानी की सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कराई हुई है। जिस पर 27 फरवरी को सुनवाई होनी है।

बताया जा रहा है कि आरोपी के वकीलों द्वारा अग्रिम जमानत याचिका में दिल्ली का पता दिया गया था। जैसे ही पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस ने दबिश के दौरान आरोपी अब्दुल मलिक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

तो वहीं इससे पहले नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए 8 फरवरी को हुई हिंसा के मामले में अब्दुल मलिक के खिलाफ सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में वसूली का नोटिस जारी किया था। यह वसूली नोटिस कुल 2.44 करोड़ रुपये का था। जिसमें मलिक के समर्थकों पर ‘मलिक का बगीचा’ में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला करने और नगर निगम की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है।

Also Read: Kasganj Accident Update: अब तक 24 लोगों की मौत, 23 बार चेक कराया गया तालाब

Get real time updates directly on you device, subscribe now.