हीमोग्लोबिन बढ़ाने और वजन कम करने का पावरहॉउस है Haleem, महिलाओं के लिए है वरदान

आपने चंद्रशूर (Haleem) के पौधे को बाग-बगीचे आदि में जरूर देखा होगा, लेकिन कभी गौर नहीं किया होगा।

Sandesh Wahak Digital Desk। आपने आज तक तरबूज के बीज, अलसी के बीज और मेथी के बीजों के बारे में सुना होगा। हो सकता है, इनमें से आपने कुछ बीजों का इस्तेमाल भी किया हो। आज हम आपको एक ऐसे ही आयुर्वेदिक बीज के बारे में बताने जा रहे हैं। यह बीज न सिर्फ आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि कई बीमारियों से भी बचाव करते हैं। इस बीज का नाम है हलीम के बीज (Haleem Seed)। हरे रंग के बारहमासी पौधे से निकाले जाने वाले इस बीज की तासीर गर्म होती है। यही कारण है कि हलीम के बीजों का सेवन पानी में भिगोने के बाद ही किया जाता है। आइए जानते हैं, हलीम के बीजों का सेवन करने से सेहत को मिलने वाले फायदों के बारे में।

Haleem (गार्डन क्रेस सीड) के बीज के पोषक तत्व

डाइटिशियन के मुताबिक, हलीम के बीजों कैल्शियम, विटामिन A, विटामिन C और विटामिन E जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही, यह प्रोटीन और फाइबर का भी अच्छा सोर्स हैं।

हलीम के बीज के फायदे

  • खून की कमी को करता है ठीक
    हलीम (Haleem) के बीजों में आयरन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। आयरन का अच्छा सोर्स होने की वजह से यह बीज शरीर में खून की कमी को पूरा करने में मदद करते हैं।
  • वेट लॉस में है मददगार
    हलीम के बीज में फाइबर और प्रोटीन होता है। यह दोनों ही पोषक तत्व वेट लॉस में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। डाइटिशियन के मुताबिक, हलीम के बीजों का सेवन करने से पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है, जिसकी वजह से भूख को कंट्रोल करके वजन घटाने में मदद मिलती है।
  • कंसीव करने में करता है मदद
    डाइटिशियन रुजुता दिवेकर का कहना है कि जिन महिलाओं को कंसीव करने में समस्या हो रही है, उन्हें हलीम के बीजों का सेवन जरूर करना चाहिए। हलीम के बीजों में फोलिक एसिड होता है, जो महिलाओं को कंसीव करने में मदद करता है।

कैसे करें हलीम के बीज का सेवन?

इसका सेवन करने के लिए एक गिलास पानी में 1 चम्मच हलीम के बीज डालकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह खाली पेट इसका सेवन करें।
आप हलीम के बीजों का लड्डू बनाकर भी खा सकते हैं। इसके अलावा हलीम के बीजों को परांठों, रोटी और सब्जी में भी शामिल करके डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Also Read: Pregnancy में हाई ब्लडप्रेशर को न करें नजर अंदाज, मां-बच्चे के लिए बन सकता है…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.