हमास ने 39 फलस्तीनी कैदियों के बदले 13 इजराइली बंधकों को छोड़ा, 7 विदेशी भी किए रिहा

Sandesh Wahak Digital Desk : इजराइल और हमास के बीच लंबे समय से जारी युद्ध में फिलहाल विराम जारी है। इस बीच कतर और मिस्र के मध्यस्थों का कहना है कि हमास ने 39 फिलस्तीनी नागरिकों के बदले में 13 इजराइली नागरिकों को रिहा किया है। साथ ही सात विदेशी नागरिकों की भी रिहाई हुई है। इसके अलावा दो दिन पहले रिहा किए गए इजराइली नागरिक अपने परिवार से मिले। बता दें कि चार दिवसीय युद्ध विराम का रविवार को तीसरा दिन है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बंधकों की रिहाई में शनिवार को तय समय से अधिक समय लगा। असल में, हमास का कहना था कि इजराइल युद्ध विराम की शर्तों को उल्लंघन कर रहा है। वह मानवीय सहायता के ट्रकों को उत्तरी गाजा तक आने के लिए रोक रहा है।

13 इजराइलों समेत 7 विदेशी नागरिक अंतर्राष्‍ट्रीय रेड क्रॉस को सौंपे

हमास का कहना है कि इस्राइल द्वारा फलस्तीनी बंधकों की रिहाई वितरण सौदे से कम था। हमास के अधिकारी का कहना है कि इजराइल के कार्यवाही के कारण समझौता खतरे में पड़ सकता है। हमने मध्यस्थों से बात की है। हमास सशस्त्र विंग का कहना है कि उन्होंने 13 इजराइली बंधकों सहित 7 विदेशी नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंप दिया है।

गाजा में हमास द्वारा 24 नवंबर को रिहा किए गए इजराइली बंधक श्राइडर चिल्ड्रेन मेडिकल सेंटर में अपने परिजनों से मिले। महीनों बाद अपने परिजनों को देखते ही बंधक भावुक हो गए और भागकर उनसे लिपट गए। बंधकों में महिला और बच्चे शामिल हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.