Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया है। इस समय अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। तो वही अरविंद केजरीवाल अपनी गिरफ्तार के खिलाफ ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। जिस पर अदालत ने सोमवार को सुनवाई करेगा।

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को वैध करार दिया था। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। अरविंद केजरीवाल ना सिर्फ हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। बल्कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए रिहाई की मांग भी की है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 15 अप्रैल (सोमवार) को सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की बेंच करेगी।

उच्चतम न्यायालय ने तत्काल सुनवाई से किया था इनकार

आपको बता दें कि जब केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने स्पेशल लीव पिटिशन (SLP) दायर करके मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग की थी। तो उच्चतम न्यायालय ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। दरअसल याचिका बुधवार को दायर की गई थी। जिसके बाद गुरुवार को ईद, शुक्रवार को अवकाश और फिर शनिवार-रविवार को अवकाश होने के कारण उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई नहीं हो पाई।

स्पेशल लीव पिटिशन में केजरीवाल ने दिया था ये तर्क

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी स्पेशल लीव पिटिशन (SLP) में तर्क दिया कि अगर उन्हें इस लोकसभा चुनाव में हिस्सा के लिए तुंरत रिहा नहीं किया जाता है। तो विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की गलत परंपरा स्थापित हो जाएगी। ये याचिका आपातकालीन परिस्थिति में इसलिए दायर की जा रही है क्योंकि दिल्ली के मौजूदा CM को ED ने चुनावों के बीच अवैध रूप से गिरफ्तार किया है। अगर उन्हें तुरंत रिहा नहीं किया गया तो हमारे संविधान के मूल सिद्धांत खत्म हो जाएंगे।

Also Read: देश के टॉप गेमर्स के साथ पीएम मोदी ने किया संवाद, ‘मिशन लाइफ’ को लेकर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.