Heat Stroke: रायबरेली में जानलेवा हुई गर्मी, EVM के स्ट्रॉन्ग रूम में तैनात दरोगा की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: रायबरेली जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्ट्रांग रूम (जहां मतदान के बाद ईवीएम रखी जाती हैं) में तैनात 58 वर्षीय उप निरीक्षक की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई ।

अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

रायबरेली जिले में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ था। मतदान होने के बाद ईवीएम को गोरा बाजार स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया। सुरक्षा के लिए यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

एकपुलिस अधिकारी ने बताया कि उप निरीक्षक हरिशंकर की भी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में ड्यूटी लगाई गई थी। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई,जिसके बाद साथ में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान हरिशंकर की मौत हो गई।

मिल एरिया पुलिस थाने के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि हरिशंकर भदोही से थे और करीब एक वर्ष से थाने में तैनात थे।

Also Read: गर्मी का कहर: मिर्जापुर में 13 चुनावकर्मियों की मौत, सोनभद्र में 2 की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.