ट्रेन में दरिंदगी का शिकार महिला सिपाही के मामले में हाईकोर्ट सख्त, रात में हुई सुनवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में सुरक्षा देने वाली एक महिला सिपाही दरिंदगी का शिकार हुई है, जहाँ अयोध्या में एक ट्रेन में अर्धनग्न अवस्था में गंभीर हालत में पाई गई। वहीं सिपाही अभी अस्पताल में है और उसका इलाज चल रहा है, उसकी हालत गंभीर है। दूसरी ओर यूपी पुलिस ने सिपाही के साथ रेप की घटना से इनकार किया है, इसी बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया।

वहीं देर रात चीफ जस्टिस के घर पर बेंच लगी, जहाँ छुट्टी के बावजूद सुनवाई हुई। कोर्ट ने आज 12 बजे तक मामले में की गई अब तक की कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है. पूछा है कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हुई या नहीं? बता दें मामला सरयू एक्सप्रेस ट्रेन का है, जहाँ तीन दिन पहले महिला सिपाही इस ट्रेन में सवार थीं।

उनकी तैनाती सुल्तानपुर में थी लेकिन अयोध्या के सावन मेले में उनकी ड्यूटी लगी थी, इस यात्रा के दौरान महिला सिपाही के साथ हैवानियत को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार मनकापुर से अयोध्या रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में यह घटना हुई, वहीं अर्धनग्न और बेहोशी की हालत में ट्रेन में खून से लथपथ महिला सिपाही मिली थीं।

दूसरी ओर हालत गंभीर होने की वजह से महिला सिपाही को इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू में रेफर किया गया था, जहाँ सिपाही की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। वहीं यूपी पुलिस ने पीड़ित सिपाही के साथ रेप की घटना से इंकार किया है, वहीं अब इस घटना पर इलाहाबाद हाई कोर्ट सख्त है।

Also Read: योगी सरकार में मंत्री सतीश शर्मा ने शिवलिंग के बगल में धोए हाथ तो कांग्रेस और सपा ने बोला हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.