DU में शुरू हुआ हिन्दू अध्ययन केंद्र, छात्र पढ़ेंगे रामायण, महाभारत और उपनिषद

DU Hindu Study Center : दिल्ली विश्वविद्यालय में आज, 20 नवंबर 2023 को हिंदू अध्ययन केंद्र का शुभारंभ हुआ, जहां हवन -यज्ञ के साथ हिंदू अध्ययन के पहले बैच की शुरूआत हुई। बता दें हिंदू अध्ययन केंद्र में मेजर और माइनर दोनों तरह के ऑप्शन हैं, जहां स्टूडेंट्स अपनी रुचि के अनुसार जो चाहें ले सकते हैं, वहीं माइनर में छात्र कंप्यूटर, कॉमर्स, पॉलिटिकल साइंस जैसे तमाम विषय भी पढ़ सकेंगे।

जिसमें गांधी, एम एन राय, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, कौटिल्य, मनु स्मृति से जुड़े विषयों की भी पढ़ाई कराई जाएगी। डीयू साउथ कैंपस के डायरेक्टर डॉक्टर श्रीप्रकाश सिंह केंद्र के शुभारंभ के मौके पर मौजूद रहे, जहां उन्होंने बताया कि इसमें संस्कृत, इंग्लिश का पेपर है और कम्युनिकेशन स्किल का भी, वहीं इसमें कुछ चीजों को और जोड़ते हुए यूजीसी का पूरा सिलेबस लिया गया है।

बता दें यहां पर छात्र मास्टर्स करेंगे, जिसमें 60 सीटें हैं, वहीं यूजी करके आने वाला कोई छात्र यहां पर दाखिला ले सकता है। सिलेबस में माइनर में एक पेपर रामायण का है, एक पेपर महाभारत का है और एक पेपर वेस्टर्न मैथड पर भी है। वहीं मेजर में एक पेपर भागवत गीता पर और एक पेपर उपनिषद का है, जहां उन्होंने बताया कि मेजर में हिंदू धर्म ग्रंथों को पढ़ाया जाएगा, क्योंकि वही तो अध्ययन केंद्र का मूल है।

Also Read : DSSSB Recruitment 2023 : फार्मासिस्ट सहित 800 पदों पर आयी वेकैंसी, ऐसे करिये अप्लाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.