कल राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

Sandesh Wahak Digital Desk: गृहमंत्री अमित शाह सोमवार (7 अगस्त) को राज्यसभा में ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधन विधेयक, 2023’ पेश करेंगे. इससे पहले 3 अगस्त को दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ति औैर स्थानांतरण मामले में उपराज्यपाल के फैसले को अंतिम माने जाने वाले इस विधेयक को लोकसभा से पारित कर दिया गया था. इस विधेयक पर हुई साढ़े चार घंटे की चर्चा का जवाब देते हुए अमित शाह ने विपक्ष के रवैये पर सवाल उठाए थे.

Amit Shah

गृहमंत्री ने कहा कि था विपक्ष को देशहित, दिल्ली के हित की चिंता नहीं बल्कि गठबंधन बचाने की चिंता है. शाह ने पूछा था कि आज विपक्ष को मणिपुर हिंसा की याद क्यों नहीं आ रही? विपक्ष आज प्रधानमंत्री को सदन में बुलाने की मांग क्यों नहीं कर रहा? इससे पहले भी जब नौ विधेयक पारित हुए, तब विपक्ष ने चर्चा में हिस्सा क्यों नहीं लिया?

वहीं, अब केंद्र सरकार की योजना इस विधेयक को सोमवार को राज्यसभा में पेश करने की है. विपक्षी एकता की मुहिम से दूरी बनाने वाले दलों बीजेडी, टीडीपी, वाईएसआरसीपी ने उच्च सदन में विधेयक का समर्थन करने की घोषणा की है. इसके अलावा, बसपा ने राज्यसभा में मतदान से अनुपस्थित रहने का फैसला किया है. इन दलों के समर्थन के बाद उच्च सदन में भी विधेयक के पारित होने का रास्ता साफ हो गया है.

‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधन विधेयक, 2023’ में अधिनियम में संशोधन कर अधिकारियों की नियुक्ति और स्थानांतरण पर फैसला लेने के लिए प्राधिकरण बनाने का प्रावधान है. प्राधिकरण में सीएम अरविंद केजरीवाल को भी शामिल किया गया है. हालांकि, इस मामले में फैसला लेने का अंतिम अधिकार उपराज्यपाल को दिया गया है.

 

Also Read: BSP सांसद दानिश अली ने किया ‘भारत माता की जय’ का विरोध, MLC का माइक छीनने की कोशिश, कार्यक्रम भी छोड़ा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.