गृह मंत्रालय को मिला बम की धमकी का मेल, हाई अलर्ट पर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां

Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के सबसे सुरक्षित मानेजाने वाले नॉर्थ ब्लॉक में बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। गृह मंत्रालय को भेजे गए मेल में नॉर्थ ब्लॉक में बम होने की धमकी दी गई। इस मेल के मिलते ही हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गईं और तलाशी शुरू की गई। वहीं मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं, फिलहाल नॉर्थ ब्लॉक की तलाशी ली जा रही है।

वहीं खबर लिखे जाने तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही है। ईमेल मिलते पूरा प्रशासनिक अमला चौकस हो गया। पुलिस चप्पे-चप्पे की जांच में जुट गई। बता दें कि नॉर्थ ब्लॉक बेहद संवेदनशील इलाका है, यहां सुरक्षा बेहद कड़े इंतजाम होते हैं। ऐसे में बम की खबर से हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

बता दें कि हाल में इस तरह की धमकी भरे ईमेल की घटनाएं बढ़ी हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली एनसीआर के 200 से ज्यादा स्कूलों में बम होने का धमकी भरा मेल मिला था। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। स्कूलों को बंद करना पड़ा और कई स्कूलों ने बच्चों को वापस भेज दिया था। बम निरोधक दस्ते ने स्कूलों की जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

Also Read : कलकत्ता हाईकोर्ट ने खारिज किए OBC प्रमाण पत्र, ममता बनर्जी बोलीं- ये आदेश मुझे स्वीकार नहीं…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.