माफिया अतीक से खाली कराई गई जमीन पर आवास तैयार, छह जून को निकलेगी लॉटरी

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रयागराज के लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैटों के लिए लॉटरी छह जून को निकाली जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल शनिवार को लॉटरी निकालने से संबंधित विज्ञापन भी जारी कर दिया जाएगा। आवास का निर्माण लगभग पूरा हो गया है।

भगवा रंग में दिखेगा आवास

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) द्वारा बनाए जा रहे प्रदेश सरकार के इस महत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना के फ्लैट भगवा रंग में दिखेंगे। जल्द ही इन फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2021 में फ्लैटों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था।

PDA की तरफ से 1731 वर्गमीटर में तैयार कराए जा रहे 76 फ्लैटों के लिए कुल 6071 लोगों ने आवेदन किया है। आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई तक थी। लॉटरी निकलने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का खुद के आवास का सपना पूरा हो जाएगा।

हर फ्लैट के 80 दावेदार

आवेदन के बाद एक फ्लैट पर 80 दावेदारी सामने आए हैं। ऐसे में अपने घर का सपना किसका साकार होगा, यह पीडीए की लॉटरी निकालने के बाद ही साफ हो सकेगा। इन फ्लैट के लिए आवेदन प्रक्रिया इस वर्ष 30 जून से शुरू हुई थी। एक बिल्डिंग तीन मंजिला होगी।

इसमें प्रत्येक फ्लैट का कवर एरिया 22.77 वर्गमीटर रहेगा। योजना के अंतर्गत फ्लैट के लिए आवंटी को कुल साढ़े तीन लाख रुपये पीडीए को भुगतान करने होंगे। इसमें 45 हजार रुपये आवंटन के समय और शेष बचे तीन लाख रुपये छह माह की किस्त में देनी होंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.