राजस्थान में ANM के पदों पर आसानी से ऐसे करें अप्लाई

Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर निकल करके सामने आ रही है, जहाँ प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है, जिसके जरिये प्रदेशभर में 3736 पदों पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती की जाएगी।

इसके साथ ही 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 18 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, इसके साथ ही राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन-

  • इसके लिए सबसे आपको राजस्थान परिवार कल्याण संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • ऐसे में उम्मीदवार को सबसे पहले sihfwrajasthan पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद मांगें गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। वहीं फीस जमा करने के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

Also Read: NDA परीक्षा की तैयारी करनी हैं तो अपनाएं ये बेस्ट टिप्स

Get real time updates directly on you device, subscribe now.