I.N.D.I.A. Alliance: समन्वय बैठक आज, सपा-कांग्रेस के बीच बनेगी बड़ी रणनीति

I.N.D.I.A. Alliance: उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन यानि ‘इंडिया अलायंस’ को मजबूती देने के लिए सपा-काँग्रेस के बीच बातचीत फाइनल हो चुकी है। दोनों ही दल इंडिया गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों ही दलों के बीच सीटों के बंटवारे भी हो चुके हैं। यूपी में काँग्रेस पार्टी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वही, बची 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी। दोनों ही दलों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान भी कर दिया है।

सपाकांग्रेस की पहली समन्वय बैठक आज

इसी बीच सपा और कांग्रेस के बीच आज पहली समन्वय बैठक होगी। चुनावी रणनीति पर अमल करने के लिहाज से यह बैठक बेहद ही महत्वपूर्ण है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया है।

बैठक में दोनों पार्टियों की सामूहिक जनसभाओं और प्रचार की योजना पर विचार-विमर्श किया जाएगा। राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा कब और कहां आयोजित होनी है, इस पर भी मंथन किया जाएगा। वहीं, जिन 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी उसपर अगली समन्वय बैठक में रणनीति बनेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.