I.N.D.I.A. Alliance: फिर नहीं बनी सपा-कांग्रेस में बात, यूपी में गठबंधन का बुरा हाल!

I.N.D.I.A. Alliance: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन अपने मुश्किल दौर से गुजर रहा है। यूपी में समाजवादी पार्टी और काँग्रेस के बीच सीटों पर सहमति बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सपा और कांग्रेस में सीट शेयरिंग फॉर्मूला फ़ाइनल होता नहीं दिख रहा है। सपा ने कांग्रेस को 17 सीटों का प्रस्ताव दिया है। इनमें अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, कैसरगंज, वाराणसी, अमरोहा, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, फतेहपुर सिकरी, कानपुर, हाथरस, झांसी, महराजगंज और बागपत सीट शामिल है। सपा के प्रस्ताव पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया नहीं दी है। सपा ने अपने उम्मीदवार भी उतारने शुरू कर दिये हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच देर रात तक हुई बातचीत में भी सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा था कि अगर गठबंधन फाइनल नहीं हुआ तो वह राहुल गांधी के साथ रायबरेली की सभा में शामिल नहीं होंगे। अभी तक गठबंधन फाइनल नहीं हो पाया है।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी से बिजनौर की सीट भी मांग रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी ना तो मुरादाबाद और ना ही बिजनौर देने को तैयार है। जिन सीटों पर सहमति बनी थी वह अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, प्रयागराज, देवरिया, बांसगांव, महाराजगंज, बाराबंकी, कानपुर, झांसी, मथुरा, फतेहपुर सीकरी, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हाथरस, सहारनपुर की सीट है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.