‘…इनको खत्म करके ही मानूंगा’, सम्राट चौधरी ने दी चेतावनी, बोले-अब यह सब नहीं चलेगा

Bihar Politics News: लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले बिहार का सियासी पारा बढ़ गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जोरों पर है। इसी कड़ी में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने सख्त लहजे में कहा कि बिहार में गुंडागर्दी नहीं चलेगी।

सम्राट चौधरी ने माफियाओं और जमीन हड़पने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। सम्राट चौधरी ने बालू माफियाओं को खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि गांव में बालू और जमीन हड़पने वालों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई लोग गरीबों की जमीन हड़पने का काम कर रहे हैं। इन सारे लोगों का इलाज जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजनीति छोड़ना पसंद करूंगा, लेकिन बिहार से माफियाओं को पूर्ण रूप से समाप्त करके ही मानूंगा।

सख्त लहजे में सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने माफियाओं के चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार में गु्ंडागर्दी नहीं चलेगी। यहां में माफियाओं को या तो जेल जाना होगा या तो बिहार छोड़कर जाना होगा।

इसके साथ ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए उन पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू यादव के परिवार का मतलब है कि गुंडाराज स्थापित करना, कानून तोड़ना और भ्रष्टाचार स्थापित करना है।

Also Read: छत्तीसगढ़ : दुर्ग में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में पलटी बस, 12 लोगों की मौत,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.