ICC Champions Trophy 2025: अमेरिका में BCCI और PCB की हुई बात, भारत के हाइब्रिड मॉडल पर मिला ये जवाब

ICC Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इसबार चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सौंपी गई है. हालांकि, भारत-पाकिस्तान के संबंधों को देखते हुए टीम इंडिया का इस आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर बरकरार संशय है.

ICC Champions Trophy 2025

बीसीसीआई ने भी अभी इस बारे में अपना रुख साफ नहीं किया है. वहीं, दूसरी तरफ PCB पूरी कोशिश कर रहा है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करे. अब दोनों बोर्ड ने इस मामले को लेकर अमेरिका में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के बीच मुलाकात की है.

क्या पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया?

बीसीसीआई और पीसीबी के अधिकारियों ने मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मामले को सुलझाने की कोशिश की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के अधिकारियों ने बताया कि दोनों बोर्ड ने अमेरिका में बैठक की. लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला.

ICC Champions Trophy 2025

रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी के लिए बीसीसीआई को मनाने की हर संभव कोशिश की. लेकिन भारतीय बोर्ड ने इस फैसले को पूरी तरह सरकार पर निर्भर बताया. बीसीसीआई ने मीटिंग में कहा कि भारत सरकार ही अंतिम फैसला करेगी कि टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाना है या नहीं.

ICC Champions Trophy 2025

हालांकि, पीसीबी ने कहा था कि वह भारतीय टीम के सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेगी. बोर्ड ने इसके लिए टीम इंडिया के लाहौर में ठहरने का इंतजाम करने की बात कही थी. बोर्ड का कहना था कि इससे खिलाड़ियों के साथ भारतीय फैंस को भी कम ट्रेवल करना पड़ेगा और वो वाघा बॉर्डर के जरिए आसानी से पाकिस्तान पहुंच सकेंगे.

खैर, इस पूरे मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) क्या निर्णय लेता है. ये देखना दिलचस्प होगा.

Also Read: T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड के अरमानों पर फिरा पानी, सुपर 8 में जगह बनाने में कामयाब हुई अफगानिस्तान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.