ICC World Cup 2023 : आज होगी भारत और अफगानिस्तान के बीच टक्कर

ICC World Cup 2023 India vs Afghanistan Match : वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को शुरु हुए 6 दिन का समय बीत चुका है. जिसमें आज भारत-अफगानिस्तान (India vs Afghanistan Match in World Cup) के बीच मुकाबला खेला जाना है. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. जहां हार का स्वाद चख कर आ रही अफगान टीम के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को डिफेंड करना एक बड़ी चुनौती रहेगी. आपको बता दें की वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगा.

भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 3 वनडे खेले गए हैं. टीम इंडिया दोनों मुकाबलों में विजयी रही है जबकि एक मुकाबला टाई रहा है. अफगानिस्तान की टीम अभी भी भारत के खिलाफ पहली जीत की तलाश में है.

टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच वनडे में आखिरी भिड़ंत साल 2019 के वर्ल्ड कप में हुई थी. उस मैच में अफगानिस्तान की टीम मुकाबले को आखिरी ओवर तक ले गई थी. अफगानिस्तान को आखिरी ओवरी में 6 गेंद पर 16 रन की दरकार थी.

तब मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर भारत को 11 रन से जीत दिलाई थी. ऐसे में भारत को अफगानी टीम से सावधान रहना होगा, जो अपने आप में किसी भी टीम को हराने की ताकत रखती है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.