Iceland Volcano : ज्वालामुखी विस्फोट से दहला देश, बड़े इलाके में फैला लावा और धुआं

Iceland Volcano : दक्षिण-पश्चिमी आइसलैंड के रेक्जेंस प्रायद्वीप में बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है, जहां इस विस्फोट से लोगों में दहशत फैल गई है। ज्वालामुखी विस्फोट की यह घटना पिछले कई हफ्तों तक आई भूकंप की गतिविधियों के बाद हुई है, ज्वालामुखी विस्फोट से एक बड़े इलाके में लावा और धुआं फैल गया है।

जानकारी के अनुसार ग्रिंडाविक शहर के उत्तर में ज्वालामुखी विस्फोट शुरू हुआ, जहां पिघली हुई चट्टानें जमीन के अंदर से निकलने लगीं। ज्वालामुखी से निकलनेवाला लावा और राख दूर-दूर तक फैल रहा है। बताया जाता है कि जमीन के अंदर 3.5 किमी लंबी दरार है जिसके अंदर से प्रति सेकंड लगभग 100 से 200 क्यूबिक मीटर (3,530 से 7,060 क्यूबिक फीट) लावा निकल रहा है।

वहीं पिछले कुछ हफ्तों से हो रही लगातार भूकंपीय गतिविधियों की दहशत से अभी आइसलैंड के लोग उबर भी नहीं पाए थे कि ज्वालामुखी विस्फोट ने एक बार फिर लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। रेक्जेन्स प्रायद्वीप पर हुए इस ज्वालामुखी विस्फोट से पहले ही प्रशासन ने यहां से करीब 4 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया था।

Also Read : China Earthquake : भूकंप से 116 की हुई मौत, 6.1 तीव्रता के झटकों से हिला देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.