Monsoon में त्वचा पर हो खुजली, तो आजमा सकते हैं यह उपाय

Sandesh Wahak Digital Desk: बारिश के मौसम में कई तरह की संक्रामक बीमारियों का खतरा यकायक बढ़ जाता है, वहीं मानसून में डेंगू-मलेरिया समेत कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगती हैं।

वहीं इस मौसम में त्वचा की एलर्जी, कान, नाक और गले की समस्या होना आम बात है, बता दें तापमान, हवा की गुणवत्ता, गंदगी और नमी के कारण मानसून में ज्यादातर गर्दन, कोहनी, हाथ, ब्रेस्ट के नीचे, कमर की त्वचा आदि में पसीना आता रहता है।

जिसके कारण बैक्टीरिया और वायरस पैदा हो जाते हैं। वहीं इससे व्यक्ति को एलर्जी, फंगल संक्रमण, इंटरट्रिगो, दाद, खाज, त्वचा पर चकत्ते, गले में खराश, एक्जिमा, सर्दी जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है, त्वचा में नमी के कारण पसीना आने से संक्रमण फैलता हौ और खुजली होने लगती है।

इस समस्या के होने पर आप यह उपाय आजमा सकते हैं। वहीं मानसून में अगर त्वचा पर बहुत ज्यादा खुजली हो तो चंदन का लेप स्किन पर लगाएं। त्वचा के लिए चंदन फायदेमंद माना जाता है।

ऐसे में बाजार में आपको आसानी से चंदन पाउडर मिल जाएगा। इसमें गुलाब जल मिलाकर खुजली वाली जगहों पर लगाएं, वहीं नियमित लगाने से खुजली से राहत मिलती है और त्वचा की रंगत भी निखरती है।

Also Read: बरसात में अगर हो जाये दाद, तो आजमाएं यह उपाय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.