प्रदूषण की वजह से अगर सांस लेने में हो रही है तकलीफ तो तुरंत अपनाएं ये टिप्स, मिलेगा आराम

Breathing Problems in Pollution : प्रदूषण की समस्या पहले दिल्ली में थी, लेकिन यह अब कई जगहों तक फैल चुकी है जिससे लोगों के जीवन पर काफी गहरा असर पड़ रहा है. दिल्ली गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में इसके मरीज देखे जा रहे हैं. जहरीली हवा ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है.

नवजात शिशुओं से लेकर बड़े बुजुर्गों तक इस बीमारी के लोगों को देखा जा रहा है. तो वहीं हर रोज सांस ने मिलने के कारण लोग अपना दम तोड़ रहे हैं. प्रदूषण के अलावा भी सांस फूलने की कई दूसरी वजह भी हो सकती है. जिसमें एलर्जी, मोटापा, धूम्रपान, एंजाइटी, कैंसर टीवी, अस्थमा, हार्ट की समस्या इल सभी समस्याओं में लोगों की सांस जल्दी फूलने लगती हैं.

Delhi pollution: Back in 'poor' zone, air slightly better | Delhi News -  Times of India

मुंह खोलकर गहरी सांस छोड़ें

यदि आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है या सांस फूल रही है तो ऐसी स्थिति में राहत पाने के लिए नाक से गहरी सांस लें और होठों से सीटी बजाते हुए सांस बाहर छोड़ें. ऐसा करने से आपको तुरंत राहत मिलेगी. सांस की बीमारी का इलाज यदि जल्द से जल्द न किया जाएं तो यह काफी खतरनाक बीमारी बन सकती है जिससे आपकी कभी भी जान जा सकती है.

गर्म कॉफी

जिन लोगों को बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो उन्हें कॉफी का सेवन करना चाहिए. आजकल वैसे भी चाय और कॉफी लोगों को इतनी पसंद है कि एक दिन में कम से कम लोग 5 बार चाय कॉफी पी लेते हैं. कॉफी में मौजूद गुण हमारी सेहत को लाभ पहुंचाते हैं. इसीलिए चाय और कॉफी का सेवन करना चाहिए .

त्रिफला का काढ़ा

त्रिफला यानी हर्रे, बहेड़ और आंवला का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। वायु प्रदूषण के कारण अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो इसका काढ़ा बनाकर पीने से आपको बहुत फायदा मिलता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.