IMF प्रमुख ने की भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ, कहा ‘बेहद मजबूत इकोनॉमी’

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) प्रमुख डेनियल लेघ ने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में विश्वास जताते हुए कहा कि यह एक बहुत मजबूत अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि भारत इस समय उच्च विकास दर (Growth Rate) के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था के सबसे बेहतरीन देशों में से एक है. उन्होंने कहा, ‘हां… हमारे पास भारत (India) के लिए भी विकास दर है, जो 2022 में 6.8 रही. हाल-फिलहाल यह न भूलें कि भारत अभी वैश्विक अर्थव्यवस्था (World Economy) के उज्ज्वल स्थानों में से एक है.

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था : IMF

इसकी उच्च विकास दर जनवरी की तुलना में महज -2 अंक कम हुई है. यह भी अपने हिसाब से ऐतिहासिक संशोधनों में से एक है.’ आईएमएफ (IMF) ने एक महत्वपूर्ण गिरावट के साथ वैश्विक आर्थिक विकास को 2023-24 के लिए अपने विकास अनुमान को 6.1 प्रतिशत से घटाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया है. इसके बावजूद भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है.

उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि 2020-2021 वास्तव में हमारे विचार से बहुत बेहतर रहा है. फिर भी हमारे पूर्वानुमान में उपभोक्ताओं की ओर से मांग में कमी होने जा रही है, क्योंकि उन्हें अभी भी आर्थिक स्तर पर काफी कुछ सहना पड़ रहा है. इसी वजह से इस साल के संशोधन में कछ कमी लानी पड़ी है. इसके साथ ही हम फिर अगले वर्ष के लिए 6.3 विकास दर पर जाते हैं.

इसमें भी भारत एक बहुत मजबूत अर्थव्यवस्था है, जो उच्च जीवन स्तर और नौकरियों के अवसर बढ़ाने के लिए आवश्यक है.’ आईएमएफ ने भारत की मुद्रास्फीति में चालू वर्ष में 4.9 प्रतिशत तक और अगले वित्त वर्ष में 4.4 प्रतिशत तक कम होने का अनुमान लगाया है.

 

Also Read: टॉप परफार्मर्स को TCS देगी धाकड़ अप्रेजल, सैलेरी में हो सकता है 10-15 फीसदी इजाफा: रिपोर्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.