IND VS ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबले को लेकर लखनऊ तैयार, ये रहा टीम इंडिया का रिकॉर्ड

World Cup 2023 India vs England: भारत और इंग्लैड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे विश्व कप में टीम इंडिया की जीत का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ‘मेन इन ब्लू’ शानदार जीत की लय में है और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले की उम्मीदें बढ़ रही हैं, जो मौजूदा चैंपियन है।

इकाना स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम की लाल मिट्टी की पिच हाई-स्टेक्स मैच के लिए तैयार है। टीम इंडिया की जर्सी में गर्व से सजे 50,000 से अधिक उत्साही प्रशंसक कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम के समर्थक होंगे। जिनका विशेष ध्यान अपने प्रिय बल्लेबाज विराट कोहली पर होगा। धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में महज पांच रन से अपने 49वें वनडे शतक से चूकने के बावजूद कोहली ने टीम को चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

यहां 2020 में खेला गया था मैच

टीम इंडिया को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहला मैच मार्च 2020 में खेलना था, लेकिन यह मुकाबला रद्द हो गया था। यह मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना था। इसके करीब 2 साल बाद यहां फिर से मैच शेड्यूल हुआ। यह मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। इसमें टीम इंडिया को महज 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अक्टूबर 2022 में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 249 रन बनाए थे।

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच भारत में वनडे मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी रहा। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान में 51 मैच खेले। जिसमें भारत ने 33 मैच जीते हैं। जबकि 17 मुकबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इंडिया टीम और इंग्लैंड की टीम के खिलाफ वनडे मुकाबला पुणे में खेला गया था। इसमें भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की थी। मार्च 2021 में इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच खेले थे। जिसमें दो में जीत दर्ज की थी।

Also Read : IND Vs ENG: लखनऊ में टीम इंडिया का भव्य स्वागत, एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे फैंस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.