IND vs ENG Ranchi Test: स्पिनर्स के जाल में फंस गए इंग्लैंड के बल्लेबाज, रोहित ब्रिगेड ने कर ली जीत पक्की!

IND vs ENG Ranchi Test: भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन के दमपर चौथे टेस्ट मैच में भी अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है. दरअसल, रांची टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. जबकि, यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. फिलहाल, भारतीय टीम को जीत के लिए 152 रनों की दरकार है. बता दें कि भारतीय टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय रांची टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

फिलहाल, भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. वहीं, इंग्लैंड टीम तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. लेकिन जिस तरह तीसरे दिन रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अंग्रेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए हैं. वैसे में बेन स्टोक्स की टीम के लिए भारतीय बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं होगा.

महज़ 145 रनों पर सिमटी इंग्लैंड

इंग्लैंड की दूसरी पारी महज़ 145 रनों पर सिमट गई. जबकि इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिली थी. इस तरह से अब भारतीय टीम के सामने 192 रनों का टारगेट है. भारत के लिए रवि अश्विन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. रवि अश्विन ने इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके. रवीन्द्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया.

अब तक रांची टेस्ट में क्या-क्या हुआ?

इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रनों का स्कोर बनाया था. जो रूट ने 122 रनों की शतकीय पारी खेली थी. ओली रॉबिनसन ने 58 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. आकाश दीप को 3 कामयाबी मिली थी. जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. और रवि अश्विन ने 1 विकेट अपने नाम किया.

इसके बाद इंग्लैंड के 353 रनों के जवाब में भारत ने 307 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 73 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. जबकि टॉम हॉर्टली को 2 कामयाबी मिली. और जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट अपने नाम किया था.

Also Read: Yashasvi Jaiswal Record Against England: दिग्गजों को पछाड़कर यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, गजब के हैं आंकड़ें

लेकिन अब मैच पूरी तरह से भारत की पकड़ में हैं. यही वजह है कि तीसरे दिन के अंतिम सत्र में इंग्लिश टीम के कंधे झुके नज़र आए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.