IND Vs SA : भारत की साउथ अफ्रीका पर टी-20 में सबसे बड़ी जीत, सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही

IND Vs SA : भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 106 रन से हराया। यह टीम इंडिया की टी-20 में साउथ अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत है, पिछली सबसे बड़ी जीत 88 रन की थी, जो टीम इंडिया ने राजकोट में हासिल की थी। वहीं निर्णायक मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रही।

टीम दूसरा मुकाबला 5 विकेट से हराने के बाद 0-1 से पिछड़ रही थी क्योंकि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ।
जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में 202 रन का टारगेट चेज करने उतरी मेजबान टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई, इसके पहले टीम इंडिया ने सूर्या के शतक के सहारे 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया।

वहीं सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 56 बॉल पर 100 रन की पारी खेली। जबकि कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए। अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। पहला मुकाबला 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए, जहां दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर रीजा हेंड्रिक्स ने एक्स्ट्रा कवर में शॉट खेला। वहीं फील्डिंग कर रहे सूर्या ने बॉल को बाउंड्री पर जाने से रोका लेकिन बॉल रोकते समय उनका टखना मुड़ गया।

Also Read : Vijay Hazare Trophy : हरियाणा की टीम पहली बार फाइनल में, तमिलनाडु को 63 रन से हराया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.