टूट सकता है इंडिया गठबंधन, सामने आ रही यह बड़ी खबर

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा? समाजवादी पार्टी कैंप से अब इस तरह के संकेत मिलने लगे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी की नई प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक में कई नेताओं ने यही मांग उठा दी, जहाँ कुल मिलाकर बैठक का माहौल यही रहा कि एमपी का बदला यूपी से लेंगे।

यह बात तो खुद अखिलेश यादव ने कही थी, उन्होंने यह बयान एमपी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से सीटों का तालमेल न होने के बाद दिया था। उन दिनों एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में ये तक कह दिया था कि ‘अखिलेश वखिलेश की बात छोड़ो। दूसरी ओर नाराज अखिलेश यादव ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को चिरकुट नेता कह दिया तो अजय राय ने अखिलेश यादव को लेकर एक और विवादित बयान दे दिया।

जहाँ उन्होंने कहा ‘जिसने अपने पिता का सम्मान नहीं किया वे मेरा क्या करेंगे’, वहीं राहुल गांधी के कहने पर कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने अखिलेश यादव को फोन कर बयानबाजी पर रोक लगाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में भले गठबंधन न हो पाया लेकिन हमें आम चुनाव तो मिलकर लड़ना है।

यूपी में इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल हैं, जहाँ पिछले महीने भर से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में किच-किच जारी है। इसके साथ ही अखिलेश यादव को लगता है कि यूपी में कांग्रेस जमीन पर कहीं नहीं है जबकि कांग्रेस के नेताओं को लगता है बीजेपी के खिलाफ राहुल गांधी ही सबसे भरोसेमंद चेहरा हैं।

चुनावी नतीजों के आंकड़े तो यही बताते हैं कि हर लिहाज से कांग्रेस यूपी में कमजोर हालत में है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दो ही सीटों पर जीत पाई जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गॉंधी तक हार गए थे। वहीं पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली थी, रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव जीतने में कामयाब रही थीं।

Also Read: देश की हर समस्या का नाम है कांग्रेस, इसकी सोच तालिबानी : सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.