India Australia T-20 Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 खेलेंगे रिंकू, 23 नवंबर से शुरू होगी 5 दिवसीय सीरीज

India Australia T-20 Series : अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह की इंडियन टीम में फिर वापसी हो गई है, जहां वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में शुरू होने जा रही 5 मैचों की T-20 सीरीज का हिस्सा होंगे। वहीं BCCI ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए सोमवार शाम को टीम की घोषणा की, वहीं इस टीम में क्रिकेटर रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है।

 

India Australia T-20 Series
India Australia T-20 Series

 

इस टीम में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल को आराम दिया गया है, जिसमें कप्तानी सूर्य कुमार यादव के हाथ में होगी जबकि ऋतुराज गायकवाड़ टीम के उप कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। रिंकू भी इस युवा टीम का हिस्सा रहेंगे।

नवंबर-दिसंबर में भारत की मेजबानी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की इस टी-20 सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। वहीं वर्ल्ड कप के बाद टीम के रेगूलर चीफ कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया गया है, वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद तकनीकी रूप से राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है।

बता दें रिंकू सिंह की पहचान IPL से बनी, जहां उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर की ओर से खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया था। इसके बाद वह लाइम लाइट में आए थे, उन्होंने IPL में 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद शहर में आयोजित क्रिकेट मैच में अंतिम 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर अपनी टीम केकेआर को जीत दिलाई थी।

Also Read : Rahul Dravid का कार्यकाल खत्म, कौन बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच ? ये 3 नाम सबसे आगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.