WTC पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर, अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की चुनौती

WTC Points Table : भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ करने के बाद WTC यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले नंबर पर पहुंच गई है। यहां से भारतीय टीम के मिशन WTC 2025 ने जोर पकड़ लिया है, वहीं पहले मुकाबले में हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की और 7 विकेट से जीत दर्ज की।

जून 2023 में WTC फाइनल के बाद चैंपियनशिप की नई साइकिल शुरू हो गई थी, जहां भारत ने 2023-25 साइकिल में अब तक वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का दौरा कर लिया है। वहीं दोनों ही देशों में भारत ने 2-2 टेस्ट खेले, भारत को वेस्टइंडीज में एक जीत मिली और एक मैच ड्रॉ रहा।

वहीं, साउथ अफ्रीका में टीम को 1 जीत और 1 हार मिली। WTC में हर टीम को कम से कम 6 सीरीज खेलनी होती है, लेकिन हर टीम की सीरीज में मैचों की संख्या फिक्स नहीं होती। किसी सीरीज में 2 ही टेस्ट मैच होते हैं, तो किसी सीरीज में 5 टेस्ट मैच। ऐसे में अगर टोटल पॉइंट्स के आधार पर रैंकिंग बनाई जाती तो उन टीमों को ज्यादा फायदा होता, जो ज्यादा टेस्ट मैच खेलती है।

इस स्थिति से बचने के लिए ICC रैंकिंग के लिए परसेंटेज पॉइंट्स को अहमियत देती है और इसी से रैंक डिसाइड होती है। बता दें इंग्लैंड टीम 3 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आएगी, जहां इस बार सीरीज में 5 मुकाबले होंगे। 25 से 29 जनवरी को पहला टेस्ट, 2 से 6 फरवरी तक दूसरा टेस्ट, 15 से 19 फरवरी तक तीसरा टेस्ट, 23 से 27 फरवरी तक चौथा टेस्ट और 7 से 11 मार्च तक पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Also Read : टीम इंडिया को मिला झटका, अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे यह दिग्गज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.