Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका को 41 रनों से हराया

Sandesh Wahak Digital Desk: एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 213 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में श्रीलंका की टीम भी 172 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेच झटके. जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली. श्रीलंका के लिए डुनिथ वेलालेज सबसे ज्यादा 42 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं धनंजय डिसिल्वा ने 41 रनों की पारी खेली.

श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही

214 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 7 रनों के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को पहला झटका दिया. उन्होंने पथुम निसांका 6 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद बुमराह ने श्रीलंका को दूसरा झटका कुसल मेंडिस के रूप दिया. मेंडिस 16 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को तीसरा झटका दिया. सिराज ने करुणारत्ने को आउट किया. करुणारत्ने महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

वहीं सदीरा समरविक्रमा 17 रन, चैरिथ असलांका 22 रन और दासुन शनाका 9 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका के लिए डुनिथ वेलालेज सबसे ज्यादा 42 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं धनंजय डिसिल्वा ने 41 रनों की पारी खेली.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने 39 और ईशान किशन ने 33 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल 19, अक्षर पटेल 26, विराट कोहली 3, हार्दिक पांड्या 5 और रवींद्र जडेजा ने 4 रन बनाए. डुनिथ वेललेज ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं चैरिथ असलांका ने 4 विकेट चटकाए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.