भारतीय नागरिकों को ईरान-इजराइल न जाने की सलाह, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Sandesh Wahak Digital Desk : ईरान-इजराइल में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने शुक्रवार शाम को अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, जहां इसमें कहा है कि वे अगली सूचना तक ईरान और इजराइल की यात्रा न करें। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान या इजराइल में रहने वाले भारतीय वहां के दूतावासों से फौरन संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।

सभी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और कम से कम बाहर निकलें। भारत ने यह ट्रैवल एडवाइजरी उस वक्त दी है जब अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि ईरान अगले दो दिन में इजराइल पर हमला कर सकता है। WSJ ने शुक्रवार को अमेरिकी इंटेलिजेंस के हवाले से ये जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी, जहां इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने इजराइल को बदला लेने की धमकी दी थी। WSJ ने रिपोर्ट में ईरानी अधिकारी के हवाले से बताया है कि ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई से हमले का प्लान साझा किया गया है।

वो इसके मुमकिन असर का आकलन कर रहे हैं। अधिकारी ने ये भी कहा है कि अभी फैसला फाइनल नहीं किया है। इजराइल अपने उत्तर और पश्चिम दोनों हिस्सों में ईरान के हमले से निपटने की तैयारी कर रहा है।

Also Read : Rajnath Singh On Congress: ‘डायनासोर की तरह विलुप्त हो रही कांग्रेस, बिग बॉस शो की तरह कपड़े फाड़ रहे…’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.