Indian Hockey Team: ओलंपिक की तैयारी के लिए पांच मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई हॉकी टीम

Indian Hockey Team: भारतीय पुरूष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए 6 अप्रैल से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने आस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम सोमवार की रात रवाना हुई. बता दें कि भारतीय टीम ने हाल ही में भुवनेश्वर में एफआईएच प्रो-लीग के चार में से तीन मैच जीते थे. 6 अप्रैल को पहले मैच के बाद सात, 10, 12 और 13 अप्रैल को मैच होने हैं.

कप्तान हरमनप्रीत ने रवानगी से पहले कहा कि इस दौरे को लेकर हम काफी उत्साहित हैं, इससे हमें पेरिस ओलंपिक से पहली अपनी ताकत और कमजोरियों का पता चलेगा और सुधार का मौका भी मिलेगा. वहीं, उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा कि हम अपने कौशल और रणनीति को निखाारने के लिये एक टीम के रूप में काफी मेहनत कर रहे हैं. हमें अपनी क्षमता पर भरोसा है. हमें यकीन है कि प्रदर्शन अच्छा होगा.

भारतीय टीम:

गोलकीपर- कृशन बहादुर पाठक, पी.आर श्रीजेश, सूरज करकेरा
डिफेंडर- हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, संजय, सुमित, आमिर अली
मिडफील्डर- मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, नीलाकांता शर्मा, राजकुमार पाल, विष्णुकांत सिंह
फॉरवर्ड- आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, गुरजंत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, बॉबी सिंह धामी, अराइजीत सिंह हुंडल.

Also Read: DC vs CSK: खलील अहमद के आगे बेबस नजर आए CSK के बल्लेबाज, मैच के बाद खोला कामयाबी का राज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.