Singapore: भारतीय मूल के मंत्रियों ने पीएम के भाई के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

Sandesh Wahak Digital Desk: सिंगापुर में भारतीय मूल के दो मंत्रियों ने पीएम ली सीन लूंग के छोटे भाई ली सीन यांग पर मानहानि का मुकदमा किया है. यह मुकदमा दो सरकारी बंगलों के लिए बाजार मूल्य से कम किराया देने से संबंधित आरोपों पर दायर किया है.

चैनल ‘न्यूज एशिया’ ने शनिवार को एक रिपोर्ट में बताया कि सिंगापुर की अदालत की वेबसाइट पर जारी सुनवाई सूची के अनुसार, इस मामले में सुनवाई मंगलवार (5 सितंबर) को सुबह 09:00 बजे होगी.

कानून एवं गृह मामलों के मंत्री के षणमुगम और विदेश मामलों के मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने जुलाई में ली सीन यांग को नोटिस भेजा था. इसमें कहा गया था कि अगर वह माफी नहीं मांगते, अपने आरोप वापस नहीं लेते और रिडआउट रोड पर स्थित औपनिवेशिक काल के बंगलों से संबंधित नुकसान की भरपाई नहीं करते तो उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा.

कानून एवं गृह मामलों के मंत्री के षणमुगम और विदेश मामलों के मंत्री विवियन बालाकृष्णन
के षणमुगम और विवियन बालाकृष्णन

षणमुगम ने 27 जुलाई को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि यांग ने उन पर और बालाकृष्णन पर भ्रष्ट आचरण का तथा व्यक्तिगत लाभ के लिए काम करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि ये आरोप गलत है. वह पुश्तैनी घर को बेचने की तैयारी कर रहे थे, इसीलिए उन्होंने रिडआउट रोड की संपत्ति किराये पर ली न कि लाभ कमाने के लिए.

रिडआउट रोड की दो संपत्तियों के किराये से जुड़ा मुद्दा मई की शुरुआत में उस समय चर्चा में आया जब विपक्षी राजनेता और रिफॉर्म पार्टी के प्रमुख केनेथ जेयारत्नम ने सवाल किया कि क्या मंत्री बंगलों के लिए ‘उचित बाजार मूल्य से कम भुगतान कर रहे हैं?’

ली सीन यांग और उनकी पत्नी ने जुलाई, 2022 में एक पुलिस साक्षात्कार में शामिल होने से इनकार करने के बाद देश छोड़ दिया, जो उनके दिवंगत पिता और संस्थापक प्रधान मंत्री ली कुआन यू की वसीयत के बारे में न्यायिक कार्यवाही में झूठ बोलने से संबंधित था.

 

Also Read: Taiwan: राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी टेरी गौ ने दिया फॉक्सकॉन के बोर्ड से इस्तीफा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.