एशियाई खेलों में लंबा सूखा खत्म करने को उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, इस टीम से होगा मुकाबला

Sandesh Wahak Digital News: 41 साल से एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक के इंतजार को खत्म करने के इरादे से उतरी शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला टीम बुधवार को सिंगापुर के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज भारत एशियाई खेलों में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है।

वहीं गत चैम्पियन जापान की रैंकिंग दसवीं है। भारत ने एशियाई खेलों में 1982 में महिला हॉकी शामिल किये जाने पर पहला स्वर्ण जीता था लेकिन उसके बाद से पीला तमगा नहीं जीत सकी है । सविता पूनिया की कप्तानी वाली टीम की नजरें यहां स्वर्ण जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई करने पर लगी है।

फॉर्म और रैंकिंग के आधार पर भारत खिताब का प्रबल दावेदार है लेकिन जापान, 11 वीं रैकिंग वाली चीन और 12 वीं रैंकिंग वाली कोरिया से उसे कड़ी चुनौती मिल सकती है। टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक चौथे स्थान पर रहने के बाद भारत के हौसले बुलंद है।

डच कोच यानेके शॉपमैन के मार्गदर्शन में टीम ने पिछले कुछ अर्से में अपने खेल में काफी सुधार किया है हालांकि उसे बड़े मैचों के दबाव का बखूबी सामना करना होगा। बता दें भारत को आसान पूल ए मिला है जिसमें सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग और कोरिया है, भारत और कोरिया इस पूल से सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं। वहीं पूल बी में चीन, जापान, इंडोनेशिया, कजाखस्तान और थाईलैंड है।

Also Read: Asian Games 2023: धीरे-धीरे चमक रहे भारतीय, नेहा ठाकुर ने पाल नौकायन में रजत, अली ने कांस्य हासिल किया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.