Indonesia : ज्वालामुखी फटा, 24 घंटे में हुए 5 विस्फोट, सुनामी का अलर्ट जारी

Indonesia News : इंडोनेशिया के माउंट रुआंग पर बुधवार से लगातार ज्वालामुखी विस्फोट हो रहे हैं, यहां 24 घंटे में 5 बार वोल्कैनो फटा है। वहीं खतरे को देखते हुए रुआंग के आसपास के क्षेत्र में रह रहे 11 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा चुका है। डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों ने अगले 24 घंटे तक एयरपोर्ट बंद रखने का आदेश दिया है। ज्वालामुखी से बह रहे लावा और राख की वजह से सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

अलजजीरा के अनुसार माउंट रुआंग पर पहला विस्फोट मंगलवार (16 अप्रैल) रात 9:45 मिनट पर हुआ। इसकी वजह से हजारों फीट ऊंचा लावा उठा और राख फैल गई है, इसके पहले 1871 में इंडोनेशिया में अब तक का सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था। बता दें इंडोनेशिया में आपदा केंद्र अलर्ट मोड पर है।

डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों का कहना है कि माउंट रुआंग के पास हाल ही में 2 भूकंप आए थे, जिसकी वजह से टेक्टोनिक प्लेट्स अस्थिर हो गईं, जो ज्वालामुखी फटने का कारण बनीं। वहीं अधिकारियों ने बताया कि लोगों को रेस्क्यू करने के लिए 20 बचावकर्मियों को तैनात किया गया है।

अलजजीरा के अनुसार इंडोनेशिया की वोल्कैनो एजेंसी ने खतरे को देखते हुए लेवल 4 की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा ज्वालामुखी के पास के 6 किमी क्षेत्र को एक्सक्लूजिव जोन घोषित किया गया है।

Also Read : Dubai : बारिश ने तोड़ा 75 साल का रिकॉर्ड, भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.