Lucknow: ‘अम्मा-पापा मुझे माफ करना’, इंटरमीडिएट के छात्र ने सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी

Sandesh Wahak Digital Desk : अम्मा-पापा मुझे माफ कर दीजिएगा। बहुत बड़ी गलती करने जा रहा हूं। आप दोनों से बहुत प्यार करता हूं। हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा। मोबाइल पर यह सुसाइड नोट टाइप करने के करीब तीन घंटे बाद इंटरमीडिएट के छात्र मो. दानियाल (20) ने मंगलवार सुबह घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

सोमवार से बोर्ड परीक्षा शुरु हुई थी। मंगलवार को दो बजे से अंग्रेजी की परीक्षा थी। खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है। वहीं, मोहल्ले में चर्चा है कि दानियाल एविएटर गेम का लती था। सोमवार देर रात उसने गेम खोला था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। यही नहीं अपने कुछ दोस्तों को भी भाइयों यह अंतिम मुलाकात का मैसेज भेजा था। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

पिता दुबई में करता है नौकरी

चौक के विक्टोरिया स्ट्रीट इलाके में रहने वाले शाहिद हुसैन दुबई में नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी हिना और दो बेटियां हैं। उनका इकलौता बेटा दानियाल हजरतगंज स्थित क्राइस्ट चर्च कॉलेज में 12 का छात्र था। मामा शादाब रिजवी ने बताया कि दानियाल की दो बजे से अंग्रेजी की परीक्षा थी। मंगलवार सुबह उठने के बाद नौ बजे वह अपने कमरे में पढ़ने चला गया था।

मां हिना ने चाय पीने के लिए बेटे को आवाज दी लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। वह दानियाल के पास चाय लेकर गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांक कर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। दानियाल पंखे के कुंडे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटका हुआ था। चीख पुकार सुनकर कुछ ही देर में परिवार के अन्य लोग भी आ गए।

आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर जीएम एसोसिएट हॉस्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने दानियाल को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय के मुताबिक परिवार वालों ने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। लेकिन उक्त छात्र के  कमरे में छानबीन के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। छात्र के मोबाइल में एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफ कर देने की बात लिखी है। पढ़ाई के दबाव या किसी अन्य कारण से उसने यह कदम उठाया है। इसकी जांच की जा रही है।

सुबह 5:53 पर मोबाइल पर टाइप किया था सुसाइड नोट

दानियाल ने सुबह 5:53 पर अपने मोबाइल में सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें उसने लिखा था कि अम्मा पापा सॉरी, माफ कर दीजिएगा। बहुत बड़ी गलती करने जा रहा हूं। कोई ये न समझे की यह किसके लिए और किसके डर से किया। ये जो भी करने जा रहा हूं अपनी गलतियों की वजह से कर रहा हूं। ये गलतियां कभी सही नहीं हो सकती हैं। मैं आप लोगों से बहुत प्यार करता हूं। हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा।

रात में खेला था एविएटर गेम, हारा था रुपए

चर्चा है कि इंटर छात्र दानियाल ऑनलाइन गेम खेलने का लती था। सोमवार रात में भी उसने काफी देर तक एविएटर गेम खेला था। वह बड़ी रकम हार गया था। जिसको लेकर वह परेशान था। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। बेटे को फंदे से लटका देख मां हिना की तबियत बिगड़ गई। वह चिल्लाते हुए बेसुध होकर गिर पड़ी। परिवार वालों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भेजवाया। जहां उनकी हालत अब सामान्य है।

Also Read: Gonda Crime News: फौजी ने 6 लोगों को मारी गोली, महिला की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.