IPL 2023: अगर KL Rahul ने की ये गलती तो मुश्किल होगा लखनऊ टीम का सफ़र!

आईपीएल (IPL) 2023 में अब तक उतार-चढ़ाव वाला प्रदर्शन करने वाली एलएसजी की टीम को अगर जीत की राह पर लौटना है तो उसे आरआर के खिलाफ बुधवार को वाले मैच में खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। आईपीएल (IPL) 2023 में अब तक उतार-चढ़ाव वाला प्रदर्शन करने वाली एलएसजी की टीम को अगर जीत की राह पर लौटना है तो उसे आरआर के खिलाफ बुधवार को वाले मैच में खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। लखनऊ की टीम ने अभी तक तीन मैच जीते हैं जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। उसके पास प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन उसके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में लखनऊ की टीम बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी जिससे आखिर में वह 10 से 15 रन कम बना पाई। कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंदों पर 74 रन बनाकर फॉर्म ने वापसी की जो कि टीम के लिए सकारात्मक संकेत है। उसके बल्लेबाजों को हालांकि बीच के ओवरों में रन बनाने पर ध्यान देना होगा।

दीपक हुड्डा बने चिंता का विषय

लखनऊ के पास काइल मायर्स, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस के रूप में अच्छे पावर हिटर हैं लेकिन उसके बल्लेबाज अच्छी साझेदारी नहीं निभा पा रहे हैं। इसके अलावा दीपक हुड्डा का रन नहीं बना पाना भी टीम के लिए चिंता का विषय है।

राहुल को नहीं करनी चाहिये ये गलती

पंजाब के खिलाफ लखनऊ में प्रतिभाशाली रवि बिश्नोई को देर से गेंद सौंपने की गलती की। बिश्नोई अपनी गुगली से बल्लेबाजों को गच्चा देने में माहिर हैं और कप्तान राहुल को डेथ ओवरों की बजाय बीच के ओवरों में उनका इस्तेमाल करना चाहिए। टीम के दो अन्य स्पिनर कृष्णप्पा गौतम और क्रुणाल पंड्या अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं। मार्क वुड और आवेश खान के रुप में लखनऊ के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं।

यह भी पढ़ें: डु प्लेसी की आत्मकथा अगले महीने होगी जारी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी की आत्मकथा अगले महीने जारी होगी जिसमें खेल को लेकर उनके संघर्ष और लगाव के साथ इसके बाहर की यात्रा का जिक्र होगा। पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया की ईबरी प्रेस द्वारा प्रकाशित होने वाली इस किताब का नाम फाफ थू्र फायर है। आरसीबी के कप्तान पाठकों को क्रिकेट के साथ साथ इस खेल से बाहर की अपनी जिंदगी की कहानी से रू-ब-रू करवायेंगे।

Also Read: Virat Kohli और Sourav Ganguly के बीच मनमुटाव को मिली हवा, इंस्टा पर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.