IPL 2023: नितीश राणा से हो गई गलती, भुगतना पड़ा 12 लाख का जुर्माना

भारतीय प्रीमियर लीग 2023 (IPL) अपने चरम पर पहुँच गया है, अब गुजरात जाइंट्स को छोड़कर बाकी सभी टीमों के लिए आगे का रास्ता कठिन होने वाला है।

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय प्रीमियर लीग 2023 (IPL) अपने चरम पर पहुँच गया है, अब गुजरात टाइटन्स को छोड़कर बाकी सभी टीमों के लिए आगे का रास्ता कठिन होने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स और एसआरएच को छोड़ दिया जाए तो आरआर, सीएसके, एमआई, केकेआर, एलएसजी, आरसीबी टीम के पास प्लेऑफ में पहुँचने का अभी भी मौका है। लेकिन इसके लिए सभी टीमों को जी-तोड़ मेहनत करनी होगी। हालांकि सभी टीमें अपने स्तर से पूरे दमखम से लगी हुई हैं।

वहीं बीते दिन केकेआर ने भी आखिरी बाल पर मैच जीतकर बाकी टीमों के लिए टेंशन पैदा कर दी है। लेकिन कोलकाता के कप्तान नितीश राणा पर एक जुर्माना भी लगा दिया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितिश राणा पर पंजाब किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डंस पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है ।

जानें क्या है पूरी खबर

इंडियन प्रीमियर लीग ने एक बयान में कहा कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सत्र में यह केकेआर का पहला अपराध था लिहाजा राणा पर 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया। केकेआर ने आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह के चौके की मदद से पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराकर प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखी हैं।

Also Read: ODI Series: स्टार खिलाड़ियों के बगैर न्यूजीलैंड ने रोका पाकिस्तान का विजयी रथ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.