IPL 2024 Longest Sixes: इन विस्फोटक बल्लेबाजों के बल्ले से निकले हैं सबसे लंबे छक्के, ये हैं टॉप-5 बैट्समैन

IPL 2024 longest sixes: इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. यही वजह है कि आईपीएल का खूब क्रेज़ रहता है. और इस लीग में जमकर रन बनते हैं. साथ ही खूब चौके-छक्के भी पड़ते हैं.

दरअसल, आईपीएल के इस सीजन में भी जमकर रनों और छक्कों की बारिश हो रही है. खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाने से खुद को नहीं रोक रहे हैं. तो आइए एक नज़र डालते हैं. टॉप-5 सबसे लंबे छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में…

1- दिनेश कार्तिक

IPL 2024 longest sixes

सबसे लंबे छक्के लगाने की इस फेहरिस्त में दिनेश कार्तिक पहले नंबर पर हैं. उन्होंने यह कारनामा SRH के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 30वें मैच में किया था. इस मैच में दिनेश ने 108 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. यह हाई स्कोरिंग मैच था, जिसमें कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रन बनाए थे. इसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल थे.

2- हेनरिक क्लासेन

IPL 2024 longest sixes

सबसे लंबे छक्के लगाने की इस लिस्ट में हेनरिक क्लासेन दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 30वें मैच में 106 मीटर लंबा छक्का लगाया. इस मैच में क्लासेन ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए. इसमें 7 छक्के और 2 चौके शामिल थे.

3- निकोलस पूरन

IPL 2024 longest sixes

सबसे लंबे छक्के लगाने की इस सूची में निकोलस पूरन तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 के 15वें मैच में आरसीबी के खिलाफ यह कारनामा किया. पूरन ने 106 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. इस मैच में निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 1 चौका शामिल है.

4- वेंकटेश अय्यर

IPL 2024 longest sixes

वेंकटेश अय्यर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 के 10वें मैच में आरसीबी के खिलाफ 106 मीटर लंबा छक्का लगाया. यह मैच भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेला गया था. इस मैच में वेंकटेश ने 30 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे.

5- ईशान किशन

IPL 2024 longest sixes

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सबसे लंबे छक्के लगाने की इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं. ईशान ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एसआरएच के खिलाफ 103 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. इस मैच में ईशान किशन ने 13 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे.

Also Read: IPL Highest Total Record: जो पिछले 16 सालों में नहीं हुआ वो इस सीज़न में हो चुका है 4 बार, कई रिकॉर्ड्स हुए तार-तार…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.