IPL 2024: इस आईपीएल का सबसे उम्रदराज और सबसे युवा खिलाड़ी कौन? नाम चौंकाने वाला

IPL 2024: आईपीएल का इंतज़ार अब बस ख़त्म ही होने वाला है. और एक बार फिर से ये क्रिकेट लीग धमाल मचाने को तैयार है, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लीग का पहला मैच खेला जाएगा.

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग इसलिए भी एक रोमांचक लीग है. क्योंकि यहां कभी-कभी दिग्गज खिलाड़ियों का अनुभव धरा का धरा रह जाता है. और कई बार युवा खिलाड़ी अपनी टीम को मैच जिता कर ले जाते हैं. कुछ ऐसा ही पिछले सीजन में रिंकू सिंह ने किया था. और एक ओवर में 5 छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं.

…तो आइए आईपीएल 2024 में खेलने वाले एक सबसे उम्रदराज और एक सबसे युवा खिलाड़ी के बारे में जानते हैं.

आईपीएल 2024 का सबसे युवा खिलाड़ी

आईपीएल 2024 के सबसे युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी हैं, जिनका जन्म 5 जून 2005 को दिल्ली में हुआ था. उन्हें 2024 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. बता दें कि अंगकृष 2022 में दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान सुर्खियों में आए थे.

उन्होंने साल 2022 के विश्व कप में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे. अंगकृष ने उस समय 6 मैचों में 46.33 की औसत से 278 रन बनाए, जिनमें एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल रही.

आईपीएल 2024 का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

ऐसे कई खिलाड़ी हैं. जो बहुत लंबे समय से आईपीएल का हिस्सा हैं. इन्हीं में से एक नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी है. धोनी की उम्र अभी 42 साल है. और वो सबसे पहले सीजन से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बने हुए हैं. इस लंबे सफर के दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को कई बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है.

अगर उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने आज तक आईपीएल में 250 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 38.79 की औसत से 5,082 रन बनाए हैं. ‘कैप्टन कूल’ ने इंडियन प्रीमियर लीग में 24 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं.

बता दें कि धोनी इस लीग के इतिहास के सबसे सफल विकेट कीपर भी हैं. उन्होंने आज तक विकेट के पीछे से 180 बार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है.

Also Read: Ranji Trophy Final: शार्दुल ठाकुर ने बचाई लाज, विदर्भ के गेंदबाजों के आगे बेबस नज़र आए मुंबई के बल्लेबाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.